logo

Kulhad Pizza Couple Viral Video: मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल का MMS हुआ Viral, Sahaj Arora ने बताया Video को फर्जी

Kulhad Pizza Couple Viral Video: जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल एक बार फिर से विवादित सुर्खियों मे है। बता दें की इंटरनेट पर एक आपत्तीजनक विडियो वायरल हो रहा है और ये विडियो मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल का बताया जा रहा है।
 
kulhad pizza couple viral video

लेकिन अब कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोरा ने इस Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video पर चुप्पी तोड़ी है और वीडियो को फेक बताया है। उन्होंने कहा कि वीडियो को बनाने के लिए AI Technology का उपयोग किया गया है।  वीडियो में चेहरों को बदला गया है। उन्होंने जालंधर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है। साथ ही उन्होंने लोगों से वीडियो डिलीट करने की मांग की है।

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक MMS Viral हो रहा है, जिसको लेकर कहाजा रहा था कि वह Kulhad Pizza Couple का है। लेकिन कुल्हड़ पिज्जा के मालिक Sahaj Arora ने इस Viral Video मामले पर चुप्पी तोड़ी है और वायरल हो रहे वीडियो को पूरी तरह से फर्जी बताया है।

Kulhad Pizza Couple MMS: Video बनाने मे हुआ AI का इस्तेमाल

kulhad pizza couple viral video

कुल्हड़ पिज्जा के मालिक सहज अरोरा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया जिसमे उन्होंने ऐसे सभी दावों को नकार दिया जो उनको लेकर सोशल मीडिया पर हो रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने जालंधर के पुलिस थाने में उन्होने शिकायत दर्ज करा दी है।

पहले इंस्टाग्राम पर आया था वीडियो

सहज अरोड़ा ने दावा किया कि उनके पास कुछ दिन पहले इंसतगरम पर एक मैसेज आया था, जिसमें यह आपत्तीजनक वीडियो भेजा गया था। इसके बाद उनसे पैसों की मांग की गई थी और कहा था कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर Viral कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लैकमेलर्स द्वारा AI का उपयोग करके वीडियो में चेहरों को बदला गया है।

Dearness Allowance Latest: महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ DA Arrear भी देने जा रही सरकार, केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी मोटी रकम

इसके अतिरिक्त, कुल्हड़ पिज्जा के मालिक ने सभी लोगों से गुजारिश की है कि कोई भी इस वीडियो को शेयर न करे, अन्यथा साथ ही ऐसा न करने पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस वीडियो को हटा दें।

विवादों से है पुराना नाता

Kulhad Pizza Couple का विवादों में रहना कोई नई बात नहीं है। कुछ समय पहले, यह जोड़ा तब सुर्खियों में आया था जब भोजन की गुणवत्ता को लेकर एक ग्राहक के साथ उनकी बहस हो गई थी। इससे पहले यह जोड़ा सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रचार करने को लेकर सुर्खियों में आया था।

Tags: Kulhad Pizza Couple Viral Video, Kulhad Pizza Couple Trending Video, Kulhad Pizza Couple MMS, Kulhad Pizza Couple Jalandhar, Gurpreet Kaur and Sahaj Arora Viral Video, Kulhad Pizza Couple MMS, Video Viral, Trending News


click here to join our whatsapp group