logo

जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च हो चुकी है नई Mahindra XUV400, जानें कीमत

ये इलेक्ट्रिक एसयूवी एडवांस फीचर्स से लैस है. नई एक्सयूवी400 अपने सेगमेंट की टॉप सेलिंग टाटा नेक्सॉन ईवी और एमजी जेडएस ईवी जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी से मुकाबला करेगी। चलिए, आपको इसके सभी वेरिएंट की कीमत और खासियत बताते है।
 
म्

Haryana Update, New Delhi: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 के 2024 मॉडल को लॉन्च कर दिया है और इस अपडेटेड एसयूवी की नई प्रो रेंज में नया इंटीरियर, बेहतर कंफर्ट और अडवांस्ड टेक्नॉलजी देखने को मिलती है। चलिए, आपको बताते हैं कि नई महिंद्रा एक्सयूवी400 में क्या कुछ खास है?

2024 Mahindra XUV400 Price Features

महिंद्रा की इकलौती इलेक्ट्रिस एसयूवी अब नए साल में नए अंदाज में आ गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने ऑल न्यू एक्सयूवी400 प्रो रेंज लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये है। 2024 महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो रेंज को ईसी प्रो और ईएल प्रो के अलग-अलग बैटरी पैक और चार्जर ऑप्शन के साथ पेश किया है। 

नई एक्सयूवी400 प्रो रेंज की इंट्रोडक्ट्री एक्स शोरूम कीमतें

वेरिएंट    बैटरी साइज    चार्जर टाइप    एक्स शोरूम प्राइस
XUV400 EC Pro    34.5 kWh    3.3 kW एसी चार्जर    15,49,000 रुपये
XUV400 EL Pro    34.5 kWh    7.2 kW एसी चार्जर    16,74,000 रुपये
XUV400 EL Pro    39.4 kWh    7.2 kW एसी चार्जर    17,49,000 रुपये

नई महिंद्रा एक्सयूवी400 की खास खूबियां

ऑल न्यू एक्सयूवी400 प्रो रेंज में बिल्कुल नया डुअल टोन इंटीरियर मिलता है। साथ ही इसमें मॉडर्न डिजाइन वाला डैशबोर्ड आ गया है। बाद बाकी इसमें 10.25 इंच के नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है। 

अपडेटेड एक्सयूवी400 में Adrenox कनेक्टेड कार सिस्टम, 50 से ज्यादा फीचर्स, डुअल जोन ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, रियर यूएसबी पोर्ट, रियर एसी वेंट्स जैसी खूबियां दी गई है।

नई महिंद्रा एक्सयूवी400 प्रो रेंज की बुकिंग 12 जनवरी से शुरू होगी और एक फरवरी से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। आप भी 21 हजार रुपये डाउन पेमेंट के साथ इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को बुक करा सकते हैं।

आपको बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ईवी सेगमेंट में खुद को स्थापित करने की पुरजोर कोशिश कर रही है और इस साल वह कम से कम दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च कर सकती है। आने वाले महीनों में महिंद्रा एक्सयूवी300 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक कार आएगी और फिर एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को एक्सयूवी.ई8 नाम से लॉन्च किया जा सकता है।


 

click here to join our whatsapp group