logo

Post Office : पोस्ट ऑफिस ने निकाली 5 बम्पर स्कीम, पैसा होगा डबल

पोस्ट ऑफिस ने एक बंपर स्कीम निकली है आप सिर्फ 100 रुपए निवेश करके मोटा पैसा कमा सकते हैं इन पांच स्कीम में से आप किसी भी स्कीम में निवेश कर सकते हैं आईए जानते हैं फुल डिटेल
 
Post Office : पोस्ट ऑफिस ने निकाली 5 बम्पर स्कीम, पैसा होगा डबल

Haryana Update : आप जब भी सेविंग के लिए कही Invest के लिए जाते है तो जरूरी नहीं है कि बड़े अमाउंट के साथ ही शुरुआत की जाए. Post Office में ऐसी तमाम योजनाएं हैं जिसमें सिर्फ 100, 500 और 1000 रुपए से भी इन्‍वेस्‍टमेंट की शुरुआत की जा सकती है. Post Office आरडी एक गुल्‍लक की तरह है. इसमें हर महीने एक निश्चित राशि लगातार 5 सालों तक जमा करनी होती है. मैच्‍योरिटी पर Interest समेत रकम वापस मिल जाती है. 

अब आप ये सोचिए कि आपको ऐसी कोई सेविंग स्कीम  में मिल जाए, जो आपको कम Invest पर भी बढ़िया Interest दे. तो कैसा होगा? बैंक के सेविंग अकाउंट में तो आपको उतना Interest नहीं मिलेगा, जितना आप Post Office की इन 5 स्कीम में लगाकर कमा सकते हैं. यानी आपका पैसा सेफ भी रहेगा और रिटर्न भी बढ़िया मिलेगा. सबसे बड़ी बात इनमें से कुछ Scheme में आप सिर्फ 100 रुपए से Invest करके ही शुरू कर सकते हैं.

यदि आप केवल 100 रुपए से Invest शुरू करना चाहते हैं तो आप Post Office में आरडी कर सकते हैं. Post Office के रिकरिंग Deposit में महज ₹100 से Invest शुरू हो जाता है.

1. आरडी पर मिलता है अच्छा ब्याज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Post Office की आरडी पर मौजूदा समय में सरकार 6.7 % Interest दे रही है. ये एक तरह का सिस्टमैटिक Investment प्लान (Systematic Investment Plan) ही है. इसमें आपको हर महीने एक फिक्स रकम जमा करनी होती है. Post Office की आरडी में ये न्यूनतम 100 रुपए हो सकती है. ये प्लान आपको कम से कम 5 साल चलाना होता है.

2. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट जैसी स्कीम में 5 साल के लिए पैसा लगाना होता है. इस पर सरकार की ओर से 7 % Interest ऑफर किया जाता है. आपको टोटल पैसा मैच्योरिटी होने पर मिलता है.

3. सुकन्या समृद्धि स्कीम भी Post Office की बढ़िया सेविंग स्कीम है. इसमें लोगों को 7.6 % का Interest मिलता है.

4. इसी तरह किसान विकास पत्र में 7.2 % का Interest लोगों को मिलता है.

5. आप Post Office में नेशनल मंथली इनकम स्कीम Account खुलवा सकते हैं. इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये से Investment शुरू होता है. इस खाते पर आपको 7.1 % का वार्षिक Interest मिलता है.
 


click here to join our whatsapp group