logo

Priyanka Chopra ने ‘किराए की कोख’ वाले तानों का दिया जवाब, कह डाली ये बात

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा को आज के टाइम में कौन नहीं जानता। बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही है।

 
Priyanka Chopra ने ‘किराए की कोख’ वाले तानों का दिया जवाब, कह डाली ये बात

Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा को आज के टाइम में कौन नहीं जानता। बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही है।

 

 

साथ ही बता दें कि सेरोगेसी के जरिए मां बनीं प्रियंका ने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है। बच्ची के जन्म के साल बाद उन्हाेंने अपनी और उसकी बेहद ही प्यारी तस्वीर शेयर की है, साथ ही यह भी बताया है कि उन्होंने सरोगेसी का रास्ता क्यों चुना था।

इसके साथ ही बता दें कि वह पिछले एक साल से मालती के लिए कोख किराए पर लेने का आरोप झेल रही हैं।

बता दें कि अब प्रियंका ने पहली बार बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ फोटो शूट करवाया है। इस दौरान उन्होंने बेटी के जन्म के लिए किराए की कोख लेने के आरोप पर पहली बार चुप्पी भी तोड़ी।

उन्होंने बताया कि कैसे लोगों ने उन्हें ताने मारे और उनके बारे में भला- बुरा बोला। एक्ट्रेस ने बताया कि वह बेटी के जन्म के दौरान काफी दर्द से गुजरी थीं। क्योंकि उसे 100 दिन तक NICU में रहना पड़ा था।

साथ ही बता दें कि प्रियंका (Priyanka Chopra) बोली- लोगों ने उन्हें काफी कुछ कहा। लोग कहते कि सरोगेसी के जरिए रेडीमेड बच्चा ले आईं। कोख किराए पर दे दी…और भी न जाने क्या-क्या।

उन्होंने कहा- “जब लोग मेरे बारे में बात करते हैं तो मैं खुद को काफी मजबूत कर लेती हूं। लेकिन जब वो मेरी बेटी के बारे में बात करते हैं तो बहुत दर्द होता है।

मतलब मेरी बेटी को इससे बाहर रखो ना। जब डॉक्टर उसकी नसें ढूंढने की कोशिश कर रहे थे तो मैंने उसके नन्हे हाथ पकड़े हुए थे। मैं जानती हूं कि तब मुझे कैसा महसूस हो रहा था।

इसलिए वह गॉसिप का हिस्सा नहीं बनेगी। मैं अपनी जिंदगी के इस चैप्टर और बेटी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हूं। यह सिर्फ मेरी ही नहीं बल्कि उसकी लाइफ भी है”।’

इसके साथ प्रियंका ने यह भी बताया कि खुद बच्चा पैदा क्यों नहीं कर पाई। उन्होंने कहा- “मुझे मेडिकल कॉम्प्लिकेशन हैं यह बहुत जरूरी स्टेप था कि अगर हम बच्चे के बारे में सोचें तो सरोगेसी से ही बच्चा करें।

मैं इसके लिए खुद को बहुत खुशनसीब समझती हूं कि मुझे ये मौका मिला और मैं अपनी सरोगेट की भी शुक्रगुजार हूं जिसने छह महीने तक हमारे इस अनमोल तोहफे का ख्याल रखा। हमारी सरोगेट बहुत ही दयालु, प्यारी और काफी फनी भी थी”।

click here to join our whatsapp group