logo

Railway : इन लोगो की हुई मौज, रेल किराए में मिलेगी इतनी छुट

रेलवे ने सीनियर सिटीजन को दिया सुनहरा तोहफा अब सीनियर सिटीजन को रेलवे में इतने प्रतिशत किराया में छूट मिलेगी यह फैसला रेलवे की तरफ से लिया गया है जानिए पूरी डिटेल

 
Railway : इन लोगो की हुई मौज, रेल किराए में मिलेगी इतनी छुट

Haryana Update : Senior Citizen को Railway के किराए में मिलने वाली छूट लंबे समय से बंद है। अक्सर इसे फिर से बहाल करने को लेकर बातें उठती रहती हैं। यहां तक कि संसद के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जा चुका है। केंद्र सरकार ने अब Senior Citizen को मिलने वाली छूट यानी सीनियर सिटीजन कंसेशन पर नया अपडेट दिया है।

कोविड के बाद समाप्त हो गई छूट

आपको बता दें कि Senior Citizen और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कोविड-19 से पहले Railway के किराए में 50 % की विशेष छूट मिलती थी। कोरोना महामारी के दौरान देश में लॉकडाउन लगाने की नौबत आई। उस दौरान इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब देश में ट्रेन के भी पहिए थम गए। ट्रेन की सेवाएं धीरे-धीरे बाद में शुरू हुईं और जून 2022 में पूरी तरह से बहाल हो पाईं। हालांकि जब दोबारा Railway का परिचालन सामान्य हुआ तो Senior Citizen और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को किराए में मिलने वाली छूट समाप्त कर दी गई।


हजारों करोड़ रुपये की हो रही बचत


Senior Citizen को मिलने वाली छूट बंद करने से Railway को मोटी बचत हो रही है। पिछले साल Railway ने एक RTI के जवाब में इसकी जानकारी दी थी। Railway ने बताया था कि 30 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 के दौरान उसे Senior Citizen से 3,464 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इसमें कंसेशन समाप्त करने से हुई 1,500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त बचत भी शामिल है।

बुलेट ट्रेन Project की हुई समीक्षा

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को अहमदाबाद में इस बारे में बातें की। वह बुलेट ट्रेन Project पर चल रहे काम की समीक्षा करने के लिए अहमदाबाद की यात्रा पर थे। इस दौरान उनसे Senior Citizen और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को Railway के किराए में मिलने वाली छूट को लेकर सवाल किया गया। पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने सीधे-सीधे उत्तर तो नहीं दिया, लेकिन उनका परोक्ष जवाब न में था। छूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी ट्रेन यात्रियों को पहले ही किराए में 55 % की छूट मिल रही है।


रेल मंत्री का सब्सिडी पर बयान

केंद्र सरकार पहले भी कई बार अपना पक्ष साफ कर चुकी है, जिससे पता चलता है कि Senior Citizen को रेल के किराए में छूट अब शायद ही मिले। रेल मंत्री ने सरकार के उसी तर्क को इस बार भी दोहराया कि Railway के सभी यात्रियों को किराए पर 55 % की छूट मिल रही है। उन्होंने पहले भी कहा है कि अगर किसी रूट के ट्रेन टिकट की लागत 100 रुपये आ रही है तो Railway की ओर से सिर्फ 45 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं, यानी हर यात्री को 100 रुपये के टिकट पर 55 रुपये की छूट दी जा रही है।


लोकसभा में बताया था ये आंकड़ा

रेल मंत्री ने पिछले साल नवंबर में लोकसभा में बताया था कि 2019-20 में Railway ने यात्रियों के टिकट पर 59,387 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी। उन्होंने कहा था कि Railway की ओर से अभी भी यात्री किराए पर सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने तब कहा था कि Railway की ओर से दी जा रही सब्सिडी हर यात्री के किराए पर 53 % बैठती है।


click here to join our whatsapp group