logo

Rajasthan Weather : राजस्थान वालों के लिए आई Bad News, अब इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान

राजस्थान के मौसम में हाल ही में बड़ा बदलाव आया है जिसके चलते आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है राजस्थान में इस तारीख से गर्मी बढ़ने लगेगी तथा पारा इतने डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा

 
Rajasthan Weather : राजस्थान वालों के लिए आई Bad News, अब इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान 

Haryana Update : मार्च महीने की शुरुआत के बाद से ही उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में Weather ने करवट बदलना शुरू कर दिया था। मार्च के तीसरे हफ्ते में Weather लगभग बदल चुका है। पिछले दो दिन में में प्रदेश के कई जिलों में Weather में अलग अलग रंग नजर आए। दिन में खिली तेज धूप के साथ रात्रि के समय ठंडी हवाओं ने जाती हुई सर्दी का अहसास भी करा दिया। पाकिस्तान की ओर से आ रही हवाएं सुबह और शाम के समय ठंडक का अहसास कराती है। 

आधे Rajasthan में न्यूनतम पारा 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच

Weather विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आधे Rajasthan में न्यूनतम tempreature 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच है। हालांकि प्रदेश के सभी जिलों में दिन के समय तेज धूप खिल रही है लेकिन रात्रि के समय उत्तरी दिशाओं से आने वाली ठंडी हवाएं tempreature को गिरा रही है। अलवर में 11.4 और सीकर में 11.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। इसी तरह पिलानी में 12 डिग्री सेल्सियस, माउंट आबू में 12.4 डिग्री सेल्सियस, अंता बारां में 12.6 और धौलपुर में 12.7 डिग्री सेल्सियस tempreature रिकॉर्ड किया गया। चूरू में रात्रि का न्यूनतम tempreature 13.5 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 13.6 डिग्री सेल्सियस और जवाई बांध में 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

बाड़मेर में पारा 35.6 डिग्री सेल्सियस, इन शहरों में 30 पार

Rajasthan के अधिकतर जिलों में अधिकतम tempreature 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में तो 35 डिग्री सेल्सियस से बाहर जा पहुंचा। बाड़मेर में 35.6 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम tempreature में दूसरे स्थान पर डूंगरपुर और जालौर रहे जहां 34.2 डिग्री सेल्सियस tempreature रिकॉर्ड किया गया। इसी तरह जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, बारां, सिरोही, करौली, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, कोटा, सीकर, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा और अजमेर में भी अधिकतम tempreature 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया।

शनिवार को प्रदेश के 3 जिलों का न्यूनतम tempreature 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे था जबकि रविवार को सिर्फ एक जिले करौली का न्यूनतम tempreature 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। करौली का न्यूनतम tempreature 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हनुमानगढ़ के संगरिया और सीकर जिले के फतेहपुर का tempreature 10 डिग्री सेल्सियस से बाहर निकल गया। संगरिया में 10.2 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

जालौर में 34.2 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 33.4 डिग्री सेल्सियस
फतेहपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 32.4 डिग्री सेल्सियस
भीलवाड़ा में 32.2 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस
सिरोही में 31.8 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 31.8 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 31.7 डिग्री सेल्सियस


जानिये दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम- 

Weather विभाग ने दिल्ली के वेदर को लेकर अपडेट जारी करते हुए बताया कि होली से पहले दिल्ली में गर्मी तेजी से बढ़ेगी। इस दौरान दिल्ली का tempreature 33 डिग्री सेल्सियस तक चला जाएगा। Weather विभाग के अनुसार, होली आने के पहले गर्मी तेजी के साथ बढ़ेगी और होली के बाद जैसे-जैसे मार्च बीतेगा, गर्मी का सितम बढ़ता जाएगा। अप्रैल में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा। इस दौरान गर्मी से बचने के लिए लोगों को अपने कूलर-पंखों की सहायता भी लेनी पड़ेगी।


click here to join our whatsapp group