Salary Hike : सैलरी 18 हजार से सीधा 51 हजार, कर्मचारियो की मौज
Salary Hike : कर्मचारियों के लिए यह खबर बहुत काम की होने वाली है अगर आप एक सरकारी कर्मचारी है तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं तगड़ी अपडेट अब कर्मचारियों की सैलरी 18000 से बढ़कर 51000 हो जाएगी जानिए सरकार का क्या है प्लान और कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन की पूरी डिटेल
Haryana Update : 7th Pay Comission को लागू हुए पूरे 9 साल हो गए हैं। इन 9 सालों में महंगाई सातवें आसमान पर पहुंच गई है। लगातार बढ़ रही महंगाई ने लोगों की परेशानियां भी बढ़ा दी हैं। इसकी वजह से Karmchariyo द्वारा 8th Pay Comission को लागू करने के साथ-साथ Pay और पेंशन में बढ़ोतरी करने की मांग की जा रही थी।
बढ़ती मांगों की वजह से Central Govt ने हाल ही में 8th Pay Commissionके गठन को लेकर मंजूरी दे दी है। 8th Pay Commissionके लागू होने की Karmchariyo के Pay में रॉकेट की रफ्तार से तेजी देखने को मिलेगी।
Fitment Factor में भी होगी बंपर बढ़ोतरी-
Central Govt द्वारा अब जल्द ही Karmchariyo के लिए 8th Pay th Pay Commission को लागू किया जाएगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि 8th Pay Comission के लागू होने पर कार्मचारियों को काफी फायदा होगा। साथ ही साथ उनके Pay में भी वृद्धि होने की उम्मीद है। इस बार उम्मीद है कि Karmchariyo का Fitment Factor कम से कम 2.86 तक किया जा सकता है।
8th Pay Comission के Karmchariyo को मिलेगा इतना Pay-
अगर Fitment Factor Karmchariyo की मांग के अनुसार लागू होता है तो इसकी वजह से Karmchariyo की न्यूनतम बेसिक Salary में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 8th Pay Comission के तहत Karmchariyo की Basic Pay 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 51,480 रुपये तक की जा सकती है। पेंशन को भी इसी तरह से बढ़ाया जा सकता है। इसकी वजह से उनकी मिनिमम पेंशन में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इसकी वजह से पेंशनर्स की पेंशन को भी 9,000 रुपये से बढ़कर 25,740 रुपये हो सकती है।
DA Hike पर लगी मुहर, केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ेगा 20196 रुपये
7th Pay Comission के तहत बढ़ी थी इतनी Salary-
7th Pay Comission जब लागू हुआ था तो तब Karmchariyo की न्यूनतम Salary में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। Karmchariyo की Salary को Fitment Factor के हिसाब से बढ़ाया गया था, जिसे 2.57 गुना रखा गया था। इसकी वजह से Karmchariyo बेसिक Salary को 7000 से 18,000 रुपये कर दिया गया था।
जानिये क्या होता है Fitment Factor-
Fitment Factor के आधार पर ही सरकारी Karmchariyo और पेंशनभोगियों के Pay और पेंशन को तय किया जाता है। इस फॉर्मूले के आधार पर Karmchariyo के Pay को बढ़ाया जाता है। इसके आधार पर अलग-अलग लेवल पर Salary में बढ़ोतरी की जाती है। हालांकि, इसमें भत्ते को नहीं जोड़ा जाता है।
पहले के Pay आयोगों में ऐसे हुई थी Pay बढ़ौतरी-
चौथे Pay आयोग के तहत Karmchariyo के Pay में 27.6 प्रतिशत की बढ़ोतरीकी गई थी। इसमें Karmchariyo का न्यूनतम Pay 750 रुपये तय किया गया था। 5th Pay Commission के बारे में बात करें तो इसके तहत Karmchariyo के Pay में 31 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था। इसकी वजह से केंद्रीय Karmchariyo का न्यूनतम Pay को भी 2,550 रुपये कर दिया गया था।
छठे Pay आयोग से हुई थी Fitment Factor की शुरुआत-
छठे Pay आयेाग आयोग के तहत Fitment Factor की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में Fitment Factor को 1.86 गुना के हिसाब से रखा गया था। इसकी वजह से Karmchariyo को Salary में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिली और Karmchariyo की बेसिक Salary को बढ़कर 7000 रुपये कर दिया गया। इसके बाद साल 2014 में 7th Pay Comission का गठन किया गया था। इसके तहत Fitment Factor को आधार मानते हुए Karmchariyo के Pay में 2.57 गुना की वृद्धि कर दी गई लेकिन, Pay वृद्धि सिर्फ 14.29 फीसदी ही हुई।