logo

Rail ticket discount: सीनियर सिटीजन की हो गई बल्ले बल्ले, ट्रेन के किराए में मिलेगी इतनी छूट...

Rail ticket discount: देश के लाखों Senior Citizen के लिए राहत भरी news है। अब उनको रेल किराए में छूट मिलेगी और वे cheap यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। यह छूट आयु विशेष के अनुसार female व male वर्ग के सीनियर सिटीजंस को अलग-अलग हिसाब से मिलेगी। train मंत्रालय ने भी इस पर अपना रुख क्लियर कर दिया है। आइये जानते हैं इससे जुड़ा लेटेस्ट update।
 
 
Rail ticket discount: सीनियर सिटीजन की हो गई बल्ले बल्ले, ट्रेन के किराए में मिलेगी इतनी छूट...
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana update :train का सफर आज भी sasta व सुगम माना जाता है।Senior Citizen के लिए तो यह और भी sasta होने जा रहा है। रेलवेS enior Citizen की मौज करने वाला है, अन्य कई तरह की discount  रेलवे की ओर से पहले हीSenior Citizen को दी जा रही हैं, अब रेल किराये में भी discount का बड़ा लाभ रेलवे की ओर से दिया जाएगा। देशभर के अनेक वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में भारी discount  मिलेगी। इससे Senior सिटीजंस के चेहरे खिल गए हैं। 
2020 से पहले लागू थी यह सुविधा-

आज से करीब 5 साल पहले मार्च 2020 मेंSenior Citizen को रेल किराए में मिलने वाली बंपर discount को रेलवे की ओर से बंद कर दिया गया था। रेलवे की ओर से Senior Citizen  को रेल किराए में मिलने वाली इस discount को फिर से शुरू नहीं किया गया है। अब फिर से वरिष्ठ नागरिकों  के लिए इस सुविधा को जारी करने की मांग की जा रही है। रेलवे की ओर से 50 फीसदी की discount फिर से Senior सिटीजंस को मिल सकती है। 

कोरोना काल में बंद हो गई थी discount मिलनी-

साल 2020 में कोरोना महामारी  ने देश में दस्तक दी। इस दौरान रेलवे की ओर सेSenior Citizenको मिलने वाली रेल किराए में discount को बंद कर दिया गया था। इससे पहले मिहला-पुरुष Senior सिटीजंस को रेल किराये में क्रमश: 50 व 40 प्रतिशत discount मिलती थी। एक संसदीय समिति ने इस सुविधा को फिर से शुरू करने की मांग की है।

सस्ती यात्रा का मिल सकेगा लाभ-

समिति का कहना है कि वरिष्ठ नागरिकों  को दी जाने वाली इस रेल किराये की discount को फिर से लागू किया जाए, ताकि वे सस्ती यात्रा का लाभ उठा सकें। रेल मंत्रालय से इस सुविधा को पुन: शुरू करने पर विचार करने का अनुरोध किया गया है। अगर रेलवे की ओर से यह मांग मान ली जाती है तो स्लीपर क्लास और थर्ड एसी में वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये में जबरदस्त discount मिलेगी और वरिष्ठ नागरिक  सस्ती यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।

रेल मंत्री ने दिया यह जवाब-

रेल मंत्रालय की ओर से अगर Senior Citizen को किराए में दी जाने वाली discount को बहाल करने की अपील मान ली जाती है तो वरिष्ठ नागरिकों की बल्ले बल्ले हो जाएगी। यानी discount को बहाल  कर दिया गया तो फिर से यह सुविधा मिलने लगेगी। हालांकि इस पर साल 2022 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव स्पष्ट कर चुके हैं कि Senior Citizen को पहले मिलने वाली रेल किराये की रियायत  को फिलहाल बहाल नहीं किया जा सकता। इससे रेलवे पर खर्चे का बोझ बढ़ेगा। रेलवे पहले ही 46 प्रतिशत discount रेल किराये में दे रहा है।

उम्र के अनुसार ऐसे मिलती थी discount-

रेलवे की ओर से पुरुषों और महिलाओं को आयु अनुसार अलग-अलग discount दी जाती थी। 60 साल और इससे अधिक उम्र के पुरुष वर्ग के Senior Citizen  को रेल किराये में 40 प्रतिशत की discount मिलती थी। 50 प्रतिशत discount  58 साल व इससे अधिक आयु की महिलाओं को मिलती थी। राजधानी जैसीtrain में भी वरिष्ठ महिला व पुरुष इस discount का लाभ उठाते थे। अब यह बंद हो गई है।

इन लोगों को भी किराये में discount-

रेलवे अधिकारियों  की ओर से दी गई जानकारी अनुसार बता दें कि रेलवे की ओर से दिव्यांगों, विद्यार्थियों व कई मरीजों को भी किराये में discount मिलती है। वरिष्ठ नागरिकों को पहले discount मिलती थी, जो मार्च 2020 में बंद कर दी गई थी। वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में औसतन 53 प्रतिशत तक discount मिलती थी।