logo

Delhi और NCR के इन इलाकों को मिला Alert, चलेगी तेज आंधी और होगी बरसात

दिल्ली NCR के इन इलाको को अलर्ट मिला है इन इलाको में तेज बारिश के साथ आँधी भी चलेगी, जानिए अपने अपने इलाको का हाल 
 
Delhi और NCR के इन इलाकों को मिला Alert, चलेगी तेज आंधी और होगी बरसात

Haryana Update : शुक्रवार की शाम को Delhi-NCR में Mausam ने अचानक करवट ली है। धूल भरी आंधी के साथ कई इलाकों में बंदाबांदी देखने को मिली है। हल्की बूंदाबांदी ने Delhi-NCR के लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दिलाई है। Mausam विभाग ने अगले दो दिन बादल छाए रहने और हल्की Rain या बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया था।

गुरुग्राम में ओलावृष्टि-
Delhi के Tempreature में बढ़ोत्तरी के चलते लोग गर्मी से परेशान हो रहे थे। हालांकि, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी ने Delhi-NCR के लोगों को बड़ी राहत दी। Delhi, नोएडा समेत अन्य हिस्सों में बदले Mausam से गर्मी पर थोड़ी ब्रेक जरूर लगी। हालांकि, गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में हल्की Rain के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ी दी।

साफ हुई Delhi की हवा-
गुरुवार को Mausam विभाग ने अनुमान लगाया था कि दो दिनों के बीच Delhi और आसपास के इलाके में एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके चलते बादल, बूंदाबांदी, गर्जन वाले बादल बनने जैसी मौसमी घटनाओं की संभावना बनी रहेगी। उधर मौसमी बदलाव की इन गतिविधियों की वजह से Delhi की हवा लगातार साफ बनी हुई है।

न्यूनतम Tempreature में वृद्धि-
बता दें कि बीते कई दिनों से Delhi  NCR में न्यूनतम Tempreature में भी वृद्धि देखी जा रही है। दिन भर तेज धूप खिली रहने से अधिकतम Tempreature भी सामान्य से ज्यादा बना हुआ है। बृहस्पतिवार को अधिकतम Tempreature 37 Degree सेल्सियस जबकि न्यूनतम Tempreature 21.2 Degree सेल्सियस रहा।


click here to join our whatsapp group