Toll-Tax increased: सफर करना हुआ महंगा इस टोल पर बढ़ाए गए 15% तक टोल के रेट
Toll-Tax increased: Toll rates increased by up to 15% on this toll

Haryana Update: Delhi to Jaipur toll-tax: देश में महंगाई रुकने का नाम नहीं ले रही है. देश में सड़क मार्गों को मजबूत करने का काम तो किया ही जा रहा है लेकिन इन मार्गों पर सफर करना अब आसान नहीं है. इन मार्गों पर सफर करना काफी महंगा हो गया है. लगातार अलग अलग हाइवे पर टोल भी बढ़ाए जा रहे हैं. अब खबर आ रही है कि दिल्ली जयपुर मार्ग पर भी सफर करना काफी महंगा हो गया है.
बढ़ाया गया टोल टैक्स
इस मार्ग पर टोल टैक्स को बढ़ा दिया गया है. दिल्ली जयपुर मार्ग पर टोल की नई दरों को लागू किया गया है. जिससे इस मार्ग पर सफर करना काफी महंगा हो गया है. 1 सितंबर से इन नई दरों को लागू कर दिया गया है. आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
related news
दिल्ली जयपुर मार्ग पर बढ़ा टोल टैक्स
दिल्ली जयपुर मार्ग पर टोल टैक्स को बढ़ा दिया गया है. हमेशा सरकार द्वारा दावा किया जाता है कि महंगाई को कम करने पर काम किया जा रहा है लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. रोजाना किसी न किसी टोल प्लाज़ा पर टोल दरों को बढ़ाया जा रहा है. अब दिल्ली जयपुर मार्ग पर भी टोल दरों में बढ़ोत्तरी की गई है. खबरों के अनुसार 1 सितंबर से इस मार्ग पर टोल में 15% की बढ़ोत्तरी होने वाली है.
अब चुकाने होंगे अधिक रेट
ऐसे में वाहन चालकों को भी 25 रु ज्यादा टोल देना पड़ सकता है. ये हाइवे 225 किमी लंबा है. इस हाइवे पर तीन जगहों पर टोल वसूला जाता है. जिसमें शाहजहांपुर, मनोहरपुर और दौलतपुरा शामिल है. पहले पिंकसिटी एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड ये टैक्स वसूलती थी लेकिन अब ये ठेका खत्म हो चुका है इसलिए अब एनएचएआई ने टैक्स वसूली को शुरू कर दिया है.
related news
इतना देना पड़ सकता है टोल
कहा जा रहा है कि पहले कार चालकों को इस हाइवे पर सफर करने के लिए तीनों टोल पर कुल 285 रु का टोल देना होता था लेकिन अब ये टोल 310 रु कर दिया गया है. ऐसे में चालकों की जेब पर भी इसका असर पड़ने वाला है. अब दौलतपुरा बूथ पर कार और जीप से 65 रु, बस व ट्रक से 220 रु, ट्रोल से 355 रु वसूले जाने वाले हैं. इसके अलावा बाकी दोनो टोल प्लाज़ा पर भी टैक्स बढ़ाया गया है.