जानें कैसे मिलेगा एडमिशन ,ये हैं टॉप पॉलिटेक्निक कोर्स, जिनकी रहती है डिमांड, फीस भी सस्ती?
यूपी पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए स्टूडेंट्स 1 मई तक अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि पॉलिटेक्निक के कौन से कोर्स हैं, जिनकी हमेशा डिमांड रहती है.

UP Polytechnic Admission 2023: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक काॅलेजों में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 1 मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in के जरिए कर सकते हैं. पंजीकरण की प्रक्रिया 6 मार्च 2023 से शुरू है.
बता दें कि 12वीं पास भी पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा कर सकते हैं. एडमिशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए होगा. एंट्रेंस एग्जाम 1 से 5 जून 2023 तक प्रदेश भर में निर्धारित केंद्रों पर होगा.
यूपी पॉलीटेक्निक में कुल कितनी सीटें ?
यूपी पॉलीटेक्निक में इस समय कुल 77 पाठ्यक्रम संचालित हैं और कुल 2.28 लाख सीटें हैं. इनमें इंजीनियरिंग, फार्मा, होटल मैनेजमेंट एवं अन्य कोर्सेज शामिल हैं. अगर आप ने इंटर या आईटीआई कर रखा है, तो लेटरल एंट्री के माध्यम से एडमिशन ले सकते हैं. लेटरल एंट्री का मतलब सीधे सेकंड ईयर में आपको प्रवेश मिलेगा.
also read this news Tata Sierra Electric: टाटा का बड़ा धमाका, Tata Sierra EV के साथ मिलेगा पेट्रोल का ऑप्शन, सिंगल चार्ज में 437 रेंज में
ग्रुप एल के तहत आने वाले पोस्ट डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ़्टी के एक वर्ष के कोर्स के लिए आवेदन करने वालों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. अभी उसकी डेट नहीं घोषित की गई है.
पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले स्टूडेंट्स के डिप्लोमा बेहतरीन कोर्स है. तीन वर्ष का इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के बाद प्रदेश के सरकारी विभागों में जूनियर इंजीनियर की नौकरी मिल सकती है.
also read this news आखिर क्यों Tata Safari बनी विराट कोहली पहली पसंद, खुद विराट कोहली ने बताई SUV की ये खास वजह
सरकार ने अभी जूनियर इंजीनियर की क्वालिफ़िकेशन डिप्लोमा ही तय कर रखा है. प्राविधिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित किए जा रहे पॉलीटेक्निक संस्थान अलग-अलग ग्रुप में इंजीनियरिंग के अलावा कई अन्य कोर्सेज की पढ़ाई कराते हैं.
10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट्स भी कर सकते हैं कोर्स
ग्रुप ए में इंजीनियरिंग डिप्लोमा तीन वर्ष का, इसमें 10वीं पास स्टूडेंट्स प्रवेश ले सकते हैं. वहीं ग्रुप बी में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा तीन वर्ष का इसकी भी योग्यतता मैट्रिक पास निर्धारित की गई है.ग्रुप सी में फैशन डिजाइनिंग एंड गारमेंट टेक्नोलॉजी में ती वर्ष का डिप्लोमा है, इसमें भी दाखिला लेने के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. ॉ
ग्रुप डी में मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में दो वर्ष का डिप्लोमा है. इसमें प्रवेश के लिए 12वीं पास होना चाहिए. वहीं ग्रुप डी में लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस में दो वर्ष का डिप्लोमा है. 12वीं पास इसमें भी दाखिला ले सकते हैं. वहीं ग्रुप जी में पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन दो वर्ष का है. इसमें एडमिशन के लिए स्नातक पास होना जरूरी.
टॉप 5 कोर्स, जिनकी रहती है ज्यादा डिमांड
- डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस
- डिप्लोमा इन सिविल सिविल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन मेकेनिकल इंजीनियरिंग
- डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग