logo

Traffic Rules 2025 : ये क्या, अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान

Traffic Rules 2025 : आज की एक खबर ट्रैफिक नियमों को लेकर होने वाली है आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपने ऐसे हेलमेट पहना है तो भी आपका चालान कट सकता है इस बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं है लेकिन यह नया नियम बना है अगर आप भी इस नियम के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे जानिए पूरी डिटेल

 
Traffic Rules 2025 : ये क्या, अब हेलमेट पहनने पर भी कटेगा चालान 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update : अगर आपके पास दोपहिया Vhicle हैं और इस Vhicle से घर से ऑफिस या कहीं बाहर जाते हैं तो हम आपको बड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। आपको बता दे की ट्रैफिक नियमों में बदलाव किए है ताकि बढ़ते रोड़ एक्सीडेंट पर रोकथाम लगाई जा सके। टू-व्हीलर चलाते समय Helmet पहनना अनिवार्य है। Helmet सिर्फ Chalan से ही नहीं बचाता बल्कि एक्सीडेंट होने पर सिर पर लगने वाली चोटों से भी आपको सुरक्षित रखता है।


इस समय बाजार में खराब क्वालिटी वाले सस्ते Helmet खूब बिक रहे हैं जबकि असली ISI Mark Helmet की भी कोई कमी नहीं है। अक्सर देखने में आता है कि लोग Helmet को हाथ में रखकर Vhicle चलाते हैं बल्कि कुछ लोग तो सिर्फ Helmet पहन कर निकल पड़ते हैं। वो ये भी नहीं देखते कि Helmet ठीक से लॉक हुआ भी है या नहीं।


कई बार तो लोग स्ट्रिप भी नहीं लगाते जिसकी वजह से एक्सीडेंट होने पर Helmet निकल जाता है और गंभीर चोट लगती है। लेकिन अब अगर आपने ठीक से Helmet नहीं पहना तो आपका Chalan काटा जा सकता है और आप पर भारी Fine भी लग सकता है। आइये जानते हैं इस नए Rule के बारे में…

इस तरीके से Helmet पहनने पर भी कटेगा Chalan- 


अब नए Rule के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति सही तरीके से Helmet नहीं पहनता है तो भी 2,000 रुपये तक का Chalan कट सकता है। नये Rule के अनुसार न सिर्फ Helmet पहनना जरूरी है बल्कि ठीक प्रकार से Helmet पहनना भी जरूरी होगा। साथ ही उसे सही तरीके से बांधना भी बेहद जरूरी है। अक्सर लोग Helmet पहनने के बाद उसकी स्ट्रैप को लगाना भूल जाते हैं, जो सेफ्टी के लिहाज से बहुत खतरनाक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस सख्त हो गई है और ऐसे मामलों में तत्काल Fine लगा रही है।
  

ऐसे पहने हेलमेट


सबसे पहले तो नकली और खराब क्वालिटी वाले सस्ते Helmet खरीदना और इस्तेमाल करना आज ही बंद करें। जब आप एक लाख रुपये की बाइक या स्कूटर खरीद सकते हैं तो फिर 1000 रुपये का Helmet भी तो खरीद सकते हैं। Helmet ISI Mark और ब्रांडेड ही होना चाहिए। अपने सिर के हिसाब से साइज़ चुनें। Helmet न ही टाइट हो और ना ही ढीला हो।


और सबसे बड़ी बात Helmet पहनने के बाद उसकी स्ट्रैप को ठीक से बांधना न भूलें। इस बात पर भी ध्यान दें कि अगर Helmet की स्ट्रैप टूटी हुई है या उसमें लॉक नहीं है, तो इसे तुरंत ठीक करवा लें वरना इस स्थिति में भी आप पर Fine हो सकता है।

7th Pay Commission: जानें कैसे मर्ज होगा 53% DA, वेतन में क्या बदलाव होगा
2000 रुपये का Chalan


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत सरकार ने 1998 मोटर Vhicle अधिRule में बदलाव किया है। जिसमें टू-व्हीलर चलाने वालों के Helmet नहीं पहनने या फिर ठीक से Helmet नहीं पहनने पर 2,000 रुपये तक का तत्काल Fine लगाया जाएगा। इतना ही नहीं अगर आपने Helmet पहना हो और वह खुला हुआ है यानी स्ट्रैप नहीं लगी है तो भी 1,000 रुपये का Fine लगाया जाएगा।

ISI Mark वाला ही Helmet होना चाहिए


Helmet हमेशा अच्छी कंपनी और क्वालिटी का होना चाहिए। Helmet पर ISI Mark लगा हो। एक असली Helmet कम से कम 1000 रुपये की कीमत में आता है। 300-400 रुपये वाले Helmet खरीदने से बचना चाहिए। ध्यान दें अगर आपने नकली Helmet पहना है तो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 194D MVA के तहत आप पर 1,000 रुपये का Chalan किया जाएगा।