logo

LIC कि इस स्कीम के तहत मिलेंगे 5 लाख रुपए, जानिए पूरी प्रोसेस

LIC ने हाल ही में तगड़ी स्कीम निकाली है जिसमें निवेश करने से आपको बंपर प्रॉफिट मिलेगा दरअसल ही स्कीम में निवेश करने से आपके पूरे ₹500000 मिलेंगे जानिए डिटेल में
 
LIC कि इस स्कीम के तहत मिलेंगे 5 लाख रुपए, जानिए पूरी प्रोसेस

Haryana Update : आज के आर्थिक दौर में निवेश करना हर किसी के लिए बहुत जरूरी हो गया है। क्योंकि काम करते समय हमें पता नहीं चलता कि कब समय मिलेगा, जिससे परिवार की जरूरतों के लिए निवेश करना जरूरी हो जाता है। ऐसे में LIC इस निवेश के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसके चलते यहां हम आपके लिए एक बेहतरीन स्कीम LIC जीवन आजाद policy के बारे में जबरदस्त जानकारी लेकर आए हैं।

LIC ने इस स्कीम का नाम जीवन आजाद policy रखा है, नाम से ही इसके प्रॉफ़िट नजर आ रहे हैं। दरअसल, LIC ने जीवन आजाद policy को इस तरह डिजाइन किया है कि इसे खरीदने वाले ग्राहकों को safty और बचत दोनों का लाभ मिले। मिल सके। दे सकते थे। इस policy में नॉमिनी को LIC का यह policy डेथ बेनिफिट मिलता है।

जबरदस्त फायदा देने वाली इस स्कीम में आपको सिर्फ 8 साल तक कम प्रीमियम देना होगा। अगर किसी ने जीवन आजाद policy 20 साल के लिए खरीदी है तो पॉलिसीधारकों को 20 साल की जगह 12 साल तक ही प्रीमियम देना होगा। तो 18 साल पुरानी policy के लिए 10 साल तक प्रीमियम देना होगा.

ऐसे में अगर कोई 30 साल का ग्राहक इस स्कीम को 18 साल के लिए लेता है तो अगर वह 2 लाख रुपये की बीमा राशि लेता है तो उसे 10 year के लिए 12,038 रुपये ही जमा करने होंगे. वही ग्राहकों को policy में टैक्स बेनिफिट मिलता है, जिसके जरिए आप इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत प्रीमियम पर टैक्स छूट पा सकते हैं।

इस स्कीम को खरीदने पर, ग्राहक मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक प्रीमियम भुगतान ऑप्शन में से चुन सकते हैं। अगर आप इस plan को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि जीवन आजाद policy में कम से कम बीमा राशि 2 लाख रुपये और अधिकतम बीमा राशि 5 लाख रुपये है।


click here to join our whatsapp group