logo

UP News : यूपी के इस शहर में भी अब चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस

Railway News : खजुराहो से लेकर हजरत निजामुद्दीन तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी 12 तारीख को, जानिए क्या होगा ट्रेन का रूट, टाइमिंग और किराया 

 
UP News : यूपी के इस शहर में भी अब चलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस 

Haryana Update : यूपी के आगरा शहर को दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदेभारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस वंदेभारत के चलने से आगरा से हजरत निजामुद्दीन, ग्वालियर, झांसी, ललितपुर और खजुराहो जाने वाले यात्रियों को सहूलियत मिलेगी। पीएम मोदी वंदेभारत को हरी झंडी दिखाने के साथ ही आगरा रेल मंडल की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।


लंबे समय से आगरा को दूसरी वंदेभारत एक्सप्रेस की सौगात का इंतजार खत्म होने जा रहा है। दरअसल हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस के परिचालन की घोषणा हो गई है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के मुताबिक 12 मार्च को प्रधानमंत्री वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 मार्च को ट्रेन खजुराहो से लेकर हजरत निजामुद्दीन के बीच जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को लेकर रवाना होगी। ट्रेन दोपहर 3 से 4 बजे के बीच आगरा कैंट पहुंचेगी। ट्रेन के आगरा कैंट पहुंचने पर ट्रेन में सवार यात्रियों और परिचालन स्टाफ का स्वागत किया जाएगा।

निजामुद्दीन- खजुराहो वंदेभारत की क्या है टाइमिंग-

UP News : यूपी वासियो के लिए आई बुरी खबर, बिजली कनेक्शन कटने पर भी देना पड़ेगा बिजली बिल

13 मार्च से अपना परिचालन शुरू करने वाली खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदेभारत एक्सप्रेस की समय-सारिणी घोषित हो गई है। ट्रेन सोमवार को छोड़कर हफ्ते के छह दिन हजरत निजामुद्दीन से सुबह 6 बजे रवाना होगी और ट्रेन का पहला ठहराव सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर आगरा कैंट पर होगा।

यहां से ट्रेन 9.15 बजे ग्वालियर, 10.35 बजे झांसी, 11.40 बजे ललितपुर, 12.26 बजे टीकमगढ़, 1.20 बजे छतरपुर और 2.20 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वहीं, वापसी में ट्रेन दोपहर 2.50 पर खजुराहो खुलेगी। 3.15 बजे छतरपुर, 4.09 बजे टीकमगढ़, 5.20 बजे ललितपुर, 6.30 बजे झांसी, 7.35 बजे ग्वालियर, 9.05 बजे आगरा कैंट और रात 11.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।

जन औषधि केंद्र का होगा उद्घाटन-

12 मार्च को ही प्रधानमंत्री आगरा रेल मंडल की विभिन्न परियोनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री 12 मार्च को मथुरा के पास परखम स्टेशन से भरतपुर के पास चिकसाना स्टेशन के मध्य बिछी नई कॉर्ड लाइन, ईदगाह स्टेशन पर बनी नई पिट लाइन और आगरा कैंट व मथुरा जंक्शन पर जन औषधि केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।

click here to join our whatsapp group