logo

UP Weather : होली के बाद यूपी के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने यूपी के इन इलाकों को Alert दिया है होली के तुरंत बाद ही यूपी के इन इलाकों में तेज बारिश होगी साथ ही आंधी चलने की भी आशंका है जाने पूरी डिटेल में
 
UP Weather : होली के बाद यूपी के इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश

Haryana Update : उत्तर प्रदेश के लोगों को होली के बाद भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि Tempreature में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है प्रदेश भर में Weather में कोई बड़ा बदलाव होता फिलहाल तो नहीं दिख रहा है लेकिन Weather को लेकर एक अपडेट(IMD Update) जरूर है कि आने वाले दिनों में अधिकतम Tempreature में वृद्धि दर्ज की जा रही है।
 

अधिकतम Tempreature की बात करें तो लखनऊ से लेकर बरेली और आगरा , मेरठ, शाहजहांपुर के अलावा झांसी समेत कई और जिलों में 30 Degree Celcius  से अधिक दर्ज किया गया जिलों में रविवार से सोमवार तक के बीच में अधिकतम Tempreature में और वृद्धि होने के भी आसार हैं वैसे, होली वाले दिन की बात करें तो 25 मार्च को अधिकतम Tempreature में बड़ी तब्दीली की संभावना नहीं दिखती है हवा के असर की वजह से रात के Tempreature में कमी देखी जा सकती है।


Tempreature में वृद्धि के आसार

26 मार्च के दिन पश्चिमी यूपी व पूर्वी यूपी में साफ Weather रहने की संभावना है 27 मार्च को भी स्थिति ऐसी है कि पश्चिमी व पूर्वी भाग में शुष्क ही Weather रह सकता है इसके साथ ही 28 मार्च को यूपी में किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी की गई है।

 इस दौरान न तो वर्षा होने के आसार हैं और न ही आंधी चलने के आसार हैं वहीं, 29 मार्च के दिन पश्चिमी व पूर्वी यूपी के कई भाग में Weather के शुष्क रहने के आसार हैं Weather विभाग का अनुमान है कि Tempreature में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रह सकता है खासकर रविवार के दिन Tempreature में वृद्धि होने के आसार हैं |

24 मार्च और होली पर मौसम

24 मार्च के Weather की बात करें तो इस दिन साफ Weather रह सकता है दोपहर के समय तेज धूप रहने की आशंका है और रात के समय हल्की फुल्की ठंड महसूस हो सकती है रविवार के दिन पश्चिमी व पूर्वी यूपी में Weather के शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है।

रविवार को Tempreature में थोड़ी और वृद्धि दर्ज की जा सकती है वहीं, 25 मार्च को सोमवार यानी होली पर Weather कैसा रहेगा इसकी बात करें तो प्रदेश के पश्चिमी से लेकर पूर्वी हिस्से में Weather के शुष्क बने रहने के आसार है सोमवार को Tempreature में चेंज होता दिखाई नहीं दे रहा है तापपान में गिरावट दर्ज की जा सकती है नोएडा व गाजियाबाद के साथ ही एनसीआर में होली के दिन Weather कैसा रहेगा इसे जाने तो बादलों का इस दिन असर दिख सकता है वहीं कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है।


click here to join our whatsapp group