logo

Viral Video: कीचड़ मे फंसी JCB को जेसीबी ने निकाला, लोग बोले – Amazing

जब एक JCB कीचड़ मे फंस गयी तो देखिये कैसे एक दोस्त की तरह दूसरी JCB ने हाथ देकर निकाला… Viral Video: दोस्तो आप लोगों ने जानवरो की, आदमी की दोस्ती तो जरूर देखी होगी क्या कभी अपने मशीन की दोस्ती देखी है अगर नहीं तो देख लीजिये इस विडियो मे। ऐसी वीडियो शायद ही
 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Viral Video: कीचड़ मे फंसी JCB को जेसीबी ने निकाला, लोग बोले – Amazing

जब एक JCB कीचड़ मे फंस गयी तो देखिये कैसे एक दोस्त की तरह दूसरी JCB ने हाथ देकर निकाला…

Viral Video: दोस्तो आप लोगों ने जानवरो की, आदमी की दोस्ती तो जरूर देखी होगी क्या कभी अपने मशीन की दोस्ती देखी है अगर नहीं तो देख लीजिये इस विडियो मे। ऐसी वीडियो शायद ही आपने कहीं देखी हो, जब एक जेसीबी कीचड़ मे फंस गयी तो दूसरा व्यक्ति एक जेसीबी लेकर वहाँ पहुँच गया और उसे बाहर निकाला, इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है की जैसे एक दोस्त अपने किसी दोस्त को हाथ से ऊपर खींच रहा हो ।

लोग इस वीडियो को देखकर हैरान है की एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति की मदद् करते देखा है लेकिन एक मशीन भी दूसरी मशीन की मदद कर रही है और ये देख के ऐसा लगता है की एक मशीन दोस्त दूसरी मशीन दोस्त की मदद कर रही है और हाथ पकड़ रही है ।

Viral Video: कीचड़ मे फंसी JCB को जेसीबी ने निकाला, लोग बोले – Amazing

Viral Video: शायद ही ऐसा विडियो देखा हो

वीडियो देखकर लोग बोल रहे है Amazing, सच मे ये वीडियो है भी अमेजिंग, यकीनन ऐसा वीडियो आपने भी शायद ही देखा होगा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जेसीबी कीचड़ में फंस गयी है।. ऐसा देखकर दूसरी जेसीबी उसकी मदद के लिए आगे आ जाती है, आप देख सकते हैं कि कीचड़ में फंसी जेसीबी को उसका ड्राइवर बहुत यत्न के बाद भी निकाल नहीं पाता है क्योंकि उसे निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा था। फिर उसकी मदद के लिए दूसरी जेसीबी पहुँच जाती है और फंसी हुई जेसीबी का हाथ पकड़ कर ऊपर खिच लेती है ये देखकर ऐसा लगता है की जैसे एक दोस्त हाथ पकड़ कर खिच रहा हो ।

28 सेकंड का यह वीडियो अब तक 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो को सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है।वीडियो देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो के कमेंट में लिखा, ‘खुद पर विश्वास हो, तो हर किसी के लिए  हाथ हो। एक अन्य यूजर ने इस पर मजाकिया अंदाज में कमेंट किया,  ‘दो बहनों के बीच प्यार और संवेदनशीलता.. इंशा अल्लाह जोड़ी सलामत रहे।

“सोनम गुप्ता बेवफा है” के बाद अब वायरल हुआ “राशि बेवफा है” लिखा नोट

FROM AROUND THE WEB