logo

बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट मिलने पर पहलवानो को मिला झटका, जाने अब क्या होगा होगा पहलवानो के साथ ?

Wrestler Protest:गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे पहलवान साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया के साथ-साथ सभी को एक बड़ा झटका मिला ।
 
बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट मिलने पर पहलवानो को मिला झटका, जाने अब क्या होगा होगा पहलवानो के साथ ?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HARYANA UPDATE: पहलवानो ने जो बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था । इस पर पहलवानों ने जंतर मंतर पर धरना देते समय बृजभूषण पर कैस करने के साथ-साथ गिरफ्तारी की भी मांग की थी । 

इसी बात पर फिर पुलिस ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर कैस दर्ज किया था , लेकिन दिल्ली पुलिस ने छान-बिन करने के बाद बृजभूषण को क्लीन चिट दे दी है ।

इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले पर लगभग करीब 1200 पेजो की चार्जशीट दाखिल की हुई है । इन पर पुलिस ने बताया की पहलवान उन्हें इस कैस के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दे पा रहे है ।

जो लोग आपना सब कुछ छोड़कर प्रदर्शन कर रहे थे उन्हे दिल्ली पुलिस द्वारा इस चार्जशीट में बताइ गई बातो से एक बेहद ही बड़ा झटका मिला ।

अभी तक प्रर्दशन ने एक बड़ा रूप ले लिया था-

बृजभूषण शरण सिंह को दिल्ली पुलिस द्वारा क्लीन चिट साबित करने के बाद पहलवान पुरी तरह से हिल गए है । ये पहलवान अपनी कुश्ती की तैयारी को छोड़कर यहा जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे, अभी ये देखना है की इस मामले को लेकर कोर्ट बृजभूषण के खिलाफ क्या फैसला लेती है,

 

ये बात कुछ ही दिन में आपके सामने आ जाएगी ,  लेकिन अब सवाल तो ये उठता है कि इस प्रदर्शन का चेहरा बने हुए ओलिंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और स्टार पहलवान विनेश फोगाट का आगे क्या होगा ।


अब उठ रहा है सवालों का बवंडर-

आज फैंस के दिमाग में बहुत से सवाल उठ रहे है । ये है इनके द्वारा बताए गए सवाल, जो ख्वाब अधूरे रह गए थे, क्या तीनों पहलवान अब उसे पूरा कर पाएंगे? उन्होंने खून पसीना एक करके जो साख बनाई थी, जिसके दम पर उन्हें थोड़ी बहुत छूट भी मिल जाती थी, क्या वो अब उन्हें मिल पाएगा?  

क्या वो फिर से देश का झंडा बुलंद कर पाएंगे?क्या वो अपने पहलवानी के करियर में फिर से उस मुकाम को हासिल कर पाएंगे, जहां वो पहले पहुंचे थे? ये सवाल है जो हर बार पुछे जा रहे है।

क्या हमे हमारे वही पुराने वाले स्टार फिर कभी दिखेगे -

एक बात पुरे दिन दिमाग में घुमती है की यदि ये तीनों पहलवान प्रदर्शन खतम होने के बाद मैट पर खेलेगे तो यो तिनो पहलवान कोन से होगे जो जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे यी वो जो पुलिस से भिड़ रहे थे ये एख बहुत बड़ी बात है ।

 

सभी मानते है की इस प्रदर्शन के कारण बृजभूषण को नुकसान हुआ लेकिन ये कोई नही देख रहा है की इस सब से प्रदर्शन कर रहे इन पहलवानों को कितना नुकसान 
हुआ है।

नियमों को ना मानने के लिए विरोध!

जैसा आपने देखा की यह मामला बहुत ज्यादा बड़ा हो गया है, क्योंकिल जैसा आप जानते है की साक्षी, विनेश और बजरंग इस प्रदर्शन का एर बड़ा चेहरा बन गए है । इन पहलवानो को इस प्रदर्शन से पहले बहुत कम ही लोग जानते थे , लेकिन इतने बड़े पहलवानो के विरोध करने पर सभी लोगो ने इसका समर्थन किया और यह जंगल की आग की तरह फैला गया ।

वही दूसरी तरफ बृजभूषण ने इस कैस के काउंटर में यह आरोप लगाया कि ये पहलवान तय किये गए नियमों को नही मान रहे है और अपनी मनमानी भी कर रहे हैं ।

आगे का सफर बहुत ही मुश्किल होने वाला है -

हम आपको बता दे की अब इन तीनों पहलवानों का करियर आगे ढलान को है । क्योकि देखा जा रहा है की अभी इन पहलवानो की उम्र लगभग 28 से 30 के करीब है । इस मामले के हाने से पहले इन पहलवानो को इनके अनुभव, रिकॉर्ड्स और साख के कारण कुछ छूट मिल भी जाती थी,  लेकिन अब इस सब के बाद इनको बिलकुल भी छुट नही मिलेगी इसी कारण इनका आगे का रास्ता बहुत ही कठिन होने वाला है ।

 

 

tags: wrestler protest india,      indian wrestler protest,      delhi wrestlers protest,      wrestler protest in jantar mantar,      what happened to wrestler protest,      haryana wrestler protest,      wrestler protest news, wrestler protest news in hindi,      wrestler protest at jantar mantar,      protest by wrestler, wrestler protest case, wrestlers continue protest      supreme court on wrestlers protest,      wrestler protest demand

FROM AROUND THE WEB