Zomato new Scheme: इन शहर के लोगों को खिलाए जाएंगे कोलकता के रसगुल्ले और हैदराबाद की बिरयानी

Haryana Update: Zomato new scheme: अब हरियाणा के गुरुग्राम में बैठे बैठे ही कोलकाता के रसगुल्ले और हैदराबाद की बिरयानी का मजा ले सकते हैं। इसके लिए जोमैटो ने खास तैयारी कर ली है। दूसरे राज्यों की स्पेशल डिशिज़ को अब उन्हीं राज्यों से मंगवाया जाएगा जिससे ग्राहक उस खाने का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
मिलेगा अलग अलग राज्यों के व्यंजनों का मजा
कोलकता के रसगुल्ले, हैदराबाद की बिरयानी, दिल्ली के बटर चिकन और जयपुर से प्याज़ कचौड़ी खाने का मन है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जोमैटो अब इन्हीं राज्यों से व्यंजनों को ग्राहकों तक पहुंचाने वाला है। गुरुग्राम में अभी इस सुविधा को पायलट आधार पर शुरू किया गया है। जोमैटो ने नई डिलीवरी स्कीम को शुरू किया है
related news
इन व्यंजनों का मजा मिलने वाला
जिससे अब गुरुग्राम के लोगो को इन व्यंजनों का मजा मिलने वाला है। इन व्यंजनों को अब एयरलिफ्ट की मदद से ग्राहको तक पहुंचाया जाने वाला है। हालांकि ये व्यंजन पहुँचने में एक दिन का समय लग जाएगा। लेकिन घर बैठे आप इन व्यंजनों का मजा ले सकते हैं। इस डिलीवरी सेवा को इंटरसिटी लेजेंड्स का नाम दिया गया है। दक्षिणी दिल्ली में भी इस योजना को पायलट आधार पर लॉंच किया गया है।
ऐसे की जाएगी डिलीवरी
बताया जा रहा है कि ग्राहकों को जो भी पसंद है वे जोमैटो की ऐप से ऑर्डर कर सकते हैं ऐसे में जिस राज्य की फेमस डिश का ऑर्डर दिया जाएगा उस व्यंजन को एयरलिफ्ट किया जाएगा। फ्लाइट में भी खाने को फ्रेश रखने के लिए विशेष इंतेजाम किए जाएंगे हालांकि इसमें एक दिन का समय जरूर लग जाएगा।
related news