Dhiraj Sahu: जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी

धीरज साहू पर छापेमारी को लेकर पीएम का ट्वीट

BREAKING OF 2023

Dhiraj Sahu:

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बुधवार को इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. कैश इतना ज्यादा था कि इसकी गिनती करने वाली मशीनों को कुछ देर तक रोकना पड़ा था.

BREAKING OF 2023

Dhiraj Sahu: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू इन दिनों निशाने पर हैं.

उनके घरों और ठिकानों से अकूत संपत्ति का खजाना मिला है. आलम ये है कि 4 दिन बाद भी नोटों की गिनती जारी है. इतना ही नहीं, 136 बैगों में भरे कैश की गिनती भी की जानी है. वहीं, कांग्रेस ने भी अपने नेता पर सवाल उठाए हैं.

BREAKING OF 2023

पीएम मोदी ने किया ट्वीट- छापेमारी के बाद से ही धीरज साहू हर तरफ से घिरते नजर आ रहे हैं.

इस मामले के सामने आने के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर लगातार निसाने साध रही है. इसी बीच पीएम मोदी ने भी मजाकिया अंदाज में ट्वीट करके चुटकी ली. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें, जनता से जो लूटा है,

BREAKING OF 2023

कांग्रेस ने किया किनारा

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए,

BREAKING OF 2023

ये रिश्ता क्या कहलाता है- शहजाद पूनावाला

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 'एक्स' पर लिखा कि दो लोकसभा चुनाव हारने के बाद धीरज साहू को तीन बार राज्यसभा क्यों भेजा गया? इस अवैध नकदी वसूली पर राहुल गांधी पूरी तरह से चुप हैं. क्यों? वह पैसा किसलिए था? यह रिश्ता क्या कहलाता?

BREAKING OF 2023

कौन हैं धीरज साहू?

इस दिनों हर तरफ धीरज साहू का नाम चर्चा में हैं, सबके जहन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन हैं धीरज साहू और उनके पास इतना पैसा कहां से आया? जानकारी के लिए आपको बता दें कि 23 नवंबर 1955 को रांची में धीरज प्रसाद साहू का जन्म हुआ था.

BREAKING OF 2023

FOLLOW US

HARYANA UPDATE