धीरज साहू पर छापेमारी को लेकर पीएम का ट्वीट
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बुधवार को इनकम टैक्स की छापेमारी हुई. कैश इतना ज्यादा था कि इसकी गिनती करने वाली मशीनों को कुछ देर तक रोकना पड़ा था.
उनके घरों और ठिकानों से अकूत संपत्ति का खजाना मिला है. आलम ये है कि 4 दिन बाद भी नोटों की गिनती जारी है. इतना ही नहीं, 136 बैगों में भरे कैश की गिनती भी की जानी है. वहीं, कांग्रेस ने भी अपने नेता पर सवाल उठाए हैं.
इस मामले के सामने आने के बाद से ही बीजेपी कांग्रेस पर लगातार निसाने साध रही है. इसी बीच पीएम मोदी ने भी मजाकिया अंदाज में ट्वीट करके चुटकी ली. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें, जनता से जो लूटा है,
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'सांसद धीरज साहू के बिज़नेस से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ़ वही बता सकते हैं, और उन्हें यह स्पष्ट करना भी चाहिए,
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 'एक्स' पर लिखा कि दो लोकसभा चुनाव हारने के बाद धीरज साहू को तीन बार राज्यसभा क्यों भेजा गया? इस अवैध नकदी वसूली पर राहुल गांधी पूरी तरह से चुप हैं. क्यों? वह पैसा किसलिए था? यह रिश्ता क्या कहलाता?
इस दिनों हर तरफ धीरज साहू का नाम चर्चा में हैं, सबके जहन में एक ही सवाल है कि आखिर कौन हैं धीरज साहू और उनके पास इतना पैसा कहां से आया? जानकारी के लिए आपको बता दें कि 23 नवंबर 1955 को रांची में धीरज प्रसाद साहू का जन्म हुआ था.